Vishesh Charcha : कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से किसानों को फायदा होगा या नुकसान?
केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध के बावजूद कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसमें किसान और उसके साथ कॉन्ट्रेक्ट करने वाली कंपनी या व्यक्ति की जिम्मेदारियां बताई गई हैं. उपज का दाम तय करने का फॉर्मूला दिया गया है और इसके अलावा विवाद निपटाने की व्यवस्था भी दी गई है लेकिन क्या आम किसान इस गाइडलाइंस या इनके आधार पर होने वाले समझौतों को समझ पाएगा?