एक साथ शादी के बंधन में बंधे 271 जोड़े


 

गुजरात के सूरत में विभिन्न धर्मों के 271 जोड़े सामूहिक विवाह आयोजन में शादी के बंधन में बंध गए हैं. पिछले नौ सालों से आयोजित हो रहे इस समारोह में राज्य के मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा और गणपतसिंह वसावा भी शामिल रहे. इस समारोह का आयोजन इस साल पीपी सवानी ग्रुप और किरण जेम्स ने किया था.


वीडियो