दिल्ली में 63% बलात्कार पीड़िता नाबालिग


 

दिल्ली में 2018 में 63% बलात्कार की घटनाएं नाबालिग के साथ हुईं. यानी 1965 घटनाओं में से 1,237 मामले 18 साल के कम उम्र के लोगों के साथ घटीं. ऐसे केस POSCO (Protection of Children from Sexual Offences Act) के अंतर्गत आते हैं. दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में 218 बलात्कार, 378 छेड़छाड़ और 863 अपहरण के मामले दर्ज हुए हैं.


वीडियो