आम आदमी पार्टी का बीजेपी वार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सियासत लगातार गरमा रही है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के रिपोर्ट कार्ड के जवाब में चार्जशीट जारी कर केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए तो आम आदमी पार्टी ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस पर वो चुनाव लड़ सके और न ही उनके पास कोई काम है जिसके बल पर वो चुनाव लड़ सके. जहां तक हमारे पांच साल के कार्यकाल पर आरोप पत्र का सवाल है तो जो भी अच्छे आरोप बीजेपी ने लगाए हैं हम उन पर जरूर अमल करेंगे.