Bollywood आया जामिया के समर्थन में


 

आख़िर बॉलीवुड ने अपनी चुप्पी तोड़ी. Citizenship Amendment Bill के पास होने के बाद जगह जगह विरोध शुरू हुए। ख़ास कर के जब जामिया मिलिया इस्लमिया के छात्रों ने विरोध किया तो दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बरता से छात्रों को पीटा गया। पर चुप्पी साधने पर बॉलीवुड की काफ़ी निंदा हुई जिसके बाद कई celebrities ने अपनी चुप्पी तोड़ी और CAA के ख़िलाफ़ और पुलिस की छात्रों के ख़िलाफ़ action की कड़ी निंदा की।


वीडियो