ऊर्जा मंत्री का बीजेपी पर निशाना
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. प्रियव्रत सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह लोगों से बिजली बिल न भरने की अपील करके प्रदेश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है. इस पूरे मसले पर उनसे खास बातचीत की हमारे संवाददाता कौशल किशोर चतुर्वेदी ने.