बिल के विरोध में मुस्लिम समाज
बिहार के पढ़े लिखे मुस्लिम बुद्धिजीवी भी नागरिकता संशोधन बिल को देश विरोधी बता रहे हैं. राजनीतिज्ञ हों, वकील हों या फिर शिक्षा-समाज-संस्कृति से जुड़े लोग सभी का एक सुर में कहना है कि नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी दोनों भारत के मूल ढांचे के खिलाफ हैं. मुस्लिम जमात के ऐसे कुछ पढ़े-लिखे लोगों से खास बातचीत की हमारे संवाददाता नवेन्दु सिन्हा ने.