नीतीश कुमार के पोस्टर हटाए गए
पटना में लगे नीतीश लापता के पोस्टर सरकार ने हटवा दिए हैं. लोगों का मानना है कि इन पोस्टरों से सीएम नीतीश और सरकार की किरकिरी हो रही थी इसलिए पोस्टर हटाए गए. पोस्टर उखाड़ने निकले पटना नगर निगम प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है. पटना में नीतीश लापता के जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर पर गूंगा- बहरा और अंधा मुख्यमंत्री जैसी लाइन भी लिखी हुई थीं. ये पोस्टर किसने लगवाए इसका कहीं जिक्र नहीं है.