79 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा
यूं तो अपने पढ़ाई पूरी करने के शौक में उम्र की बाधाओं को पार कर परीक्षा पास करने के कई किस्से सुने होंगे. मगर ये किस्सा अपने आप में अनोखा है. 79 साल के दानी राम ने 10वीं की परीक्षा सिर्फ इसलिए पास की क्योंकि जब वह नौकरी में थे तो उन्हें 10वीं ना होने की वजह से प्रमोशन नहीं मिल सका था.