नागरिकता कानून के खिलाफ शांति मार्च


 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सिविल सोसायटी की ओर से सीएए और एनआरसी के विरोध में शांति मार्च निकाला गया. इस मार्च में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे जिनमें लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि रामपाल जाट, राष्ट्रीय लोकदल के जयन्त चौधरी और सीपीएम के प्रदेश सचिव कॉमरेड तारासिंह सिद्धू सहित सात राजनैतिक दलों के नेता शामिल रहे. भारतीय महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट अरूणा रॉय, पीयूसीएल की प्रदेश महासचिव कविता श्रीवास्तव सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस शांति मार्च में शामिल हुए. रामस्वरूप लामरोड़ की रिपोर्ट.


वीडियो