विरोध जबरदस्त लेकिन शांतिपूर्ण
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार बंद के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर लगातार छह घंटे तक लेफ्ट का जमावड़ा लगा रहा. यहां जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन अच्छी बात ये रही कि किसी तरह की हिंसा नहीं हुई. बिहार बंद ने ये भी साबित किया कि नागरिकता कानून के विरोध का मकसद हिंसा या उपद्रव नहीं बल्कि कानून का विरोध करना है. पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी से खास बातचीत की हमारे संवाददाता नवेन्दु सिन्हा ने.