Rajneeti : भारत-चीन व्यापार युद्ध: किसका-कितना नुकसान?
चीनी सैनिकों के हमले में कर्नल संतोष बाबू समेत 20 भारतीय जवानों की शाहदत के बाद देश में चीन के खिलाफ स्वाभाविक गुस्सा है. लोग चीनी सामान के बहिष्कार की बात उठा रहे हैं जो भारतीय घरों में बड़े पैमाने पर प्रवेश पा चुके हैं. उधर चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की है और चीन और हांगकांग के कस्टम अधिकारी भारतीय सामान की खेप को रोक रहे हैं जिसे लेकर भारत के निर्यातकों में चिंता है. ऐसे में क्या भारत चीन के साथ एक झटके में आर्थिक संबंध तोड़ सकता है?