Rajneeti : डूबने लगा बैंक में जमा आपका पैसा
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में एक साल के FD पर ब्याज तो महज 5.1 फीसदी मिल रहा है लेकिन खुदरा महंगाई की दर जून में बढ़कर 6.09 फीसदी हो चुकी है. इसका सीधा मतलब है कि बैंक में पैसे रखने पर सालाना 1 फीसदी का नुकसान हो रहा है. आखिर वास्तविक ब्याज दरों का निगेटिव होना अर्थव्यवस्था के लिए कितनी बड़ी चिंता की वजह है?