Rajneeti : गरीबों को न अनाज मिला, न काम, खोखले हैं सरकारी दावे!
लॉकडाउन की मार से गरीबों और प्रवासी मजदूरों को बचाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना और पीएम गरीब रोजगार योजना की शुरुआत की थी. दावा था कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को नवंबर तक मुफ्त में 5 किलो अनाज दिया जाएगा वहीं पीएम गरीब रोजगार योजना के तहत प्रवासी मजदूरो को गांव में ही रोजगार देने की बात कही गई थी लेकिन अब केंद्र सरकार खुद कह रही है कि दोनों योजनाओं का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है. ऐसे में आखिर गांव का गरीब कहां जाए?