Rajneeti : नई शिक्षा नीति में नया क्या है? विपक्ष के सरकार से सवाल


 

करीब 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है, जिसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं. नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को ज्यादा महत्व, छात्रों पर से बोर्ड परीक्षा का दवाब घटाने की कोशिश, स्कून में 10 +२ के फॉर्मूले में भी बदलाव किया गया है. उच्च शिक्षा में भी बड़ा बदलाव किया गया है. M.Phil को खत्म कर दिया गया है. दावे तो तमाम बेहतरी के हैं, लेकिन इसका विरोध भी शुरू हो गया है. सवाल है कि नई शिक्षा नीति कितनी कारगर है या फिर शिक्षा नीति पर निजीकरण हावी हो रहा है?


वीडियो