दरियागंज हिंसा मामले में 10 लोग गिरफ्तार


 

बीती शाम दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर दरिया गंज तक हुए हंगामे के मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, दरियागंज थाना और डीसीपी दफ़्तर के बाहर कार में आग लगाने सहित तोड़फोड़ के मामले में इन सभी 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये गिरफ्तीर कई संगीन धाराओं के तहत की गई हैं. पुलिस का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं जिसके बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है.


वीडियो