मुंबई के 800 फेफड़े सूखे
मुंबई के आरे वन क्षेत्र में मुंबई मेट्रो ने जो 1800 से पेड़ लगाए थे उसमें से 800 पेड़ सूख गए हैं. पेड़ों पर उनके नंबर और कहां से लाए गए हैं वो लिखा गया है. लेकिन इसमें से 50फीसदी से ज्यादा पेड़ सूख गए हैं. पेड़ों को प्रत्यारोपित करने के लिए सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई जिसकी वजह से ये पेड़ सूखे हैं. मुंबई के आरे वन क्षेत्र में मुंबई मेट्रो के लिए कार शेड बन रहा है. जिसके लिए करीब 2100 पेड़ काटे गए हैं. जिसमें से अब तक 1800 पेड़ों का प्रत्यारोपण किया जा चुका है.