मुधमक्खी पालन से किसानों को फायदा
किसानों को घाटे से उबारने के लिए जानकार बहुफसली की खेती के साथ कृषि आधारित उद्योगों को अपनाने की सलाह देते हैं. ऐसे ही सलाह मानकर दिल्ली के आखिरी गांव कुतुबगढ़ के किसानों ने मुधमक्खी पालन अपनाया. ये आज इनके लिए हर लिहाज से फायदे का सौदा साबित हो रहा है. दिल्ली से शशांक पाठक की रिपोर्ट.