पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई की कुछ पाबंदियों के बाद बैंक के खाता धारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आरबीआई ने 6 महीने के लिए बैंक पर कुछ पाबंदी लगाई है. इसके बाद खाताधारक अपने खाते से 6 महीने तक एक हजार रुपए ही निकाल सकते हैं. खाताधारक इस आदेश से खासे परेशान हैं. व्यापारियों का कहना है कि GST और नोटबंदी से हम पहले ही परेशान थे, अब बैंक की सुविधा भी बंद हो गई है. प्रशांत त्यागी की रिपोर्ट.