छोटे किसानों से दूर बैंकिंग सिस्टम!
सरकार भले ही किसानों के लिए लोन मेला लगाने की बात कर रही हो लेकिन किसान नेता सरकार की बात से इत्तेफाक नहीं रखते. किसान नेताओं के मुताबिक इससे किसान और ज्यादा कर्ज के दलदल में फस जाएंगे. उनका कहना है किसानों को उनकी फसलों की सही कीमत देकर ही अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारा जा सकता है. सवाल ये भी है कि किसानों को कर्ज मिलेगा कैसे जबकि ज्यादातर किसान बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं. छोटे किसान अभी भी साहूकारों के जाल में उलझे हैं.