सिडनी के मार्टिन पैलेस में CAA का विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून का सिर्फ देश में ही नहीं पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कानून के खिलाफ आवाज उठाई गई. सिडनी के मार्टिन पैलेस पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. इस प्रदर्शन में हर वर्ग के लोग शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल लोगों का मोदी सरकार पर आरोप है कि वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है. इनका कहना है कि इस कानून से देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को धक्का पहुंचेगा. इस मुद्दे पर इंडियन क्रेसेंट सो. के प्रेसीडेंट अब्बास रज़ा अल्वी से खास बातचीत.