क्या हैपीसीडर से गेहूं की बुआई दे सकती है घाटा


 

किसानों को धान की पराली जलाए या हटाए गए बगैर हैपीसीडर से गेहूं की बुआई की सलाह दी जाती है. पंजाब के संगरूर में सैकड़ों किसानों ने सरकार की सलाह मानी लेकिन अब वो अपनी गेहूं की फसल खुद ही उजाड़ने को मजबूर गए हैं. पंजाब के संगरूर से ईशा ठाकुर की रिपोर्ट.


वीडियो