जबरन मामले को तूल देने का कांग्रेस का आरोप
मध्य प्रदेश में बीजेपी किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. बीजेपी के इस आंदोलन को लेकर कांग्रेस सरकार का कहना है कि अब तक तीस लाख किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए हैं. बाकी बचे किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया जारी है. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि झाबुआ बीजेपी प्रत्याशी रहे भानु भूरिया के परिवार के चार सदस्यों की भी कर्ज माफी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी जबरन मामले को तूल दे रही है.