दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रा ने फाड़ी की कॉपी
जाधवपुर यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह के दौरान एक छात्रा ने CAA की कापी फाड़ दी और इस कानून के खिलाफ अपना विरोध जताया. छात्रा ने कहा कि इस विवादास्पद कानून का विरोध करने का उसका यही तरीका है. उसने कहा कि सीएए के दस्तावेज को कूड़े में डालने का इसलिए चुनाव किया क्योंकि ये सच्चे नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए बाध्य करता है. इस दौरान मंच पर कुलपति, उपकुलपति और रजिस्ट्रार मौजूद थे. हालांकि उसने विश्वविद्यालय का अपमान नहीं करने की बात कही, और कहा कि उसे डिग्री मिलने पर है गर्व है.इससे पहले दिन में छात्रों ने राज्यपाल का भी विरोध किया था.