भोपाल में ‘मौत’ का विसर्जन
गणपति विसर्जन के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हो गया. दो नावों को जोड़कर गणपति विसर्जन के लिए तालाब के अंदर पहुंचने पर नाव पलट गई जिसमें डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. छोटी नाव पर करीब 20 लोग सवार थे. हादसा भोपाल के खटलापुरा घाट पर हुआ. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत तमाम सियासी दलों के नेताओं ने दुख जताया है और मृतक के परिजनों के लिए 11-11 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. साथ ही नगर निगम ने भी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा देगी. यानि मृतकों के परिजन को 13 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. साथ ही राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.