दिल्ली की सर्दी ने तोड़ा 22 सालों का रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड से स्थिति बेहाल है । दिल्ली की सर्दी हरदिन एक नया रेकॉर्ड बना रही है। दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड का कहर जारी है। दिल्ली की सर्दी ने 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 22 सालों बाद पहली बार इतने लंबे अंतराल के लिए दिल्लीवालों ने ठंड महसूस की है। 24 दिसंबर को 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज होने के साथ चारों ओर घना कोहरा छाया रहा। दिसम्बर में दर्ज किया गया यह दूसरा सबसे कम तापमान है। इससे पहले 19 दिसम्बर को तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम अभी ठण्ड का कहर जारी रहेगा साथ ही और अधिक ठंड पड़ने की भी आशंका है.