नोटबंदी की मार, Economy तार-तार
अमेरिकी संस्था- नेशनल ब्यूरो ऑफ रिसर्च के एक ताजा अध्ययन में यह बताया गया है कि नोटबंदी के कारण भारत में आर्थिक गतिविधियों और रोजगार को 3 फीसदी तक का नुकसान हुआ. इस स्टडी से आर्थिक जगत के बड़े-बड़े नाम जुड़े हुए हैं. कुछ दूसरे अध्ययनों से ये साफ हो चुका है कि नोटबंदी का खराब असर आज भी जारी है और ये असर अलग-अलग क्षेत्रों देखने को मिल रहा है. तो नोटबंदी की मार कहां तक है, इस पर एक खास चर्चा.