ई-रिक्शे से महिला सशक्तिकरण


 

मध्य प्रदेश सरकार ने महिला सश्क्तिकरण के लिए ई-रिक्शा योजना की शुरुआत की है. इंदौर में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस योजना की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा की सवारी भी की. महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह योजना केवल रोजगार के लिए नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में जितने भी रिक्शों की जरूरत होगी उतने रिक्शे दिए जाएंगे. कमलनाथ ने इस मौके पर भी इशारों इशारों में बीजेपी पर हमला बोला. कमलनाथ ने कहा है कि कुछ लोग पहले सिर्फ घोषणा करते थे. अब विपक्ष में आकर उनका काम सिर्फ आलोचना करना रह गया है. मैं काम में विश्वास करता हूं घोषणाओं में नहीं.


वीडियो