RCEP के विरोध में किसान


 

पंजाब के किसान Regional Comprehensive Economic Partnership यानी RCEP मुक्त व्यापार समझौते का लगातार विरोध कर रहे हैं. बीते दिनों किसान संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किए हैं. इनका कहना है कि RCEP से किसानों की जगह उद्योग जगत को फायदा होगा. उन्होंने सरकार पर किसानों की जगह कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया. मोदी सरकार RCEP से भारतीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिलने के दावे कर रही है लेकिन किसान इस पर सवाल उठा रहे हैं. इन्हीं मुद्दों पर किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नु से खास बातचीत की हमारी संवाददाता ईशा ठाकुर ने.


वीडियो