हैपीसीडर से गेहूं की बुआई करके फंस गए किसान?


 

सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी तक सबने पराली जलाने पर पाबंदी लगा रखी है. इसके चलते हरियाणा के फतेहाबाद में कई किसानों ने पराली जलाए बगैर हैपी सीडर से गेहूं की बुआई की लेकिन इसके जो नतीजे सामने आए उसने किसानों को अब मुसीबत में डाल दिया है. हरियाणा के फतेहाबाद से साहिल कुमार रुखाया की रिपोर्ट.


वीडियो