मछलीपालन है मुनाफे का सौदा
राजस्थान में परंपरागत खेती करने वाले किसानों के लिए मछली पालन कर कमाई करने का विकल्प खुल गया है. राजस्थान की गहलोत सरकार मछली पालन के लिए किसानों को मछली के अंडे यानी सीड्स मुहैया करा रही है. राजस्थान में किसानों के पास सरकारी अनुदान से बने तकरीबन 50 हजार तालाब हैं जिनका मछली पालन में बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है. जयपुर में मछली पालन कर अच्छी कमाई कर रहे एक ऐसे ही प्रगतिशील किसान सुरेंद्र सिंह अवाना से खास बातचीत की हमारे संवाददाता रामस्वरूप लामरोड ने.