राफेल पर द हिंदू के खुलासे के बाद कई अहम सवाल उठ रहे हैं। द हिंदू के खुलासे में दावा किया गया है कि पीएमओ के दखल के बाद सौदे की शर्ते बदली गईं। इतना ही नहीं सौदे में डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की अनदेखी की गई।