बीडीसी चुनाव के लिए कितना तैयार जम्मू-कश्मीर?
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 A को हटाए जाने के बाद पहली बार स्थानीय निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं. कल यानी 24 अक्टूबर को बीडीसी चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में 1065 उम्मीदवार मैदान में हैं. कल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और दोपहर 3 बजे मतगणना होगी. बीडीसी चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया हमारे संवाददाता अमित शर्मा ने.