कैसे कम पानी में करें जरबेरा की खेती
पानी कमी वाले इलाकों में किसान अक्सर इस उलझन में रहते हैं कि कौन सी खेती करें, जिससे सूखे से बचा जा सके। लेकिन किसान राजेश कुमार सिंह ने पॉलीहाउस में फूलों की खेती कर साबित कर दिखाया है कि हिम्मत हो तो चुनौतियों को अवसर में तब्दील किया जा सकता है.