बिहार में दिखने लगा बंद का असर
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार में आज आरजेडी ने बंद बुलाया है. जिसका खासा असर दिख रहा है. आरजेडी के कार्यकर्ता सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं . आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ट्रेनें रोकी हैं जिससे रेल यातायात प्रभावित हुई है . आरजेडी के इस बंद का वाम दल और समाजवादी पार्टी भी समर्थन कर रही है. समाजवादी पार्टी और वामदल के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं . पटना, जहानाबाद, दरभंगा,अररिया, गया और आरा समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है.