जामिया के शिक्षक भी कानून के विरोध में उतरे


 

जामिया के शिक्षक नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उतर आए हैं. शिक्षक संघ ने शांति मार्च निकालकर संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी का विरोध किया. करीब 200 शिक्षकों ने अपने हाथों तख्तियां ले रखीं थी जिन पर लिखा था ‘मैं जामिया के साथ’, ‘मैं सीएए के विरोध में’. कई अन्य पर संदेश लिखे थे जिनमें समर्थन करने वाले विश्वविद्यालयों के प्रति आभार व्यक्त किया गया था. मार्च में शामिल शिक्षकों ने भारत का एक बड़ा नक्शा ले रखा था जिस पर देशभर के उन स्थानों को दिखाया गया था जहां विश्वविद्यालय परिसरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन का जायजा लिया हमारे संवाददाता इमरान खान ने.


वीडियो