नागरिकता संशोधन बिल को लेकर JDU में दरार
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने वाली जेडीयू में अब अंदरूनी दरार देखने को मिल रही है..नीतीश कुमार के बिल के समर्थन करने के फैसले का पहले पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने विरोध किया और उसके बाद पवन वर्मा ने भी पार्टी के इस फैसले पर सवाल उठाए थे, और अब अब पूर्व राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने भी नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनके इस बिल के समर्थन करने के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं.