कमाई का बेहतरीन जरिया है ‘कड़कनाथ’
मुर्गा खाने वालों के बीच कड़कनाथ का बड़ा जलवा है. ये मुर्गा अपने औषधीय गुणों के लिए भी चर्चित है. रीवा का वेटेनरी कॉलेज किसानों को कम लागत में इसका व्यावसायिक पालन सिखा रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा से सादाब की रिपोर्ट.