राजस्थान-गुजरात में टिड्डियों की आफत


 

किसानों को मौसम से ही नहीं बल्कि कीट पतंगों की मार से भी जूझना पड़ता है. राजस्थान और गुजरात के किसानों को इन दिनों फसलों को पल भर में चट करने वाली टिड्डियों का प्रकोप देखा जा रहा है. इन इलाकों में बच्चे हों या बड़े सभी खेतों से टिड्डियां भगाने में जुटे हैं. गुजरात के अहमदाबाद से अनिल वनराज और राजस्थान के उदयपुर से प्रदीप भाटी की रिपोर्ट.


वीडियो