मोदी सिर्फ सत्ता के बारे में सोचते हैं : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली को संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे लोकसभा में माफी मांगने को कहा गया, लेकिन मैं सच्चाई बोलने पर माफी नहीं मांगूंगा. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया. कालेधन के नाम पर देश से झूठ बोला गया था. हम दुनिया का भविष्य थे और आज प्याज पकड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि 45 साल में देश में सबसे बड़ी बेरोजगारी है.