उद्योगों को पैकेज, गांवों का क्या
आर्थिक मंदी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने अब तक कई कदम उठाए हैं लेकिन उसमें गांव या कहें कि ग्रामीण गायब हैं. सबसे हालिया कदम कार्पोरेट टैक्स में भारी छूट है लेकिन इससे क्या मंदी के बादल छंट पाएंगे? क्या अर्थव्यवस्था में डिमांड बढ़ा पाएंगे ये कदम?