PMC बैंक ने ली तीसरी जान
मुम्बई में PMC बैंक की एक और खाताधारक ने आत्महत्या कर ली है. इस महिला का नाम निवेदिता बिजलानी है. निवेदिता(39) मुम्बई के अंधेरी इलाके में रहती थी. 13 अक्टूबर की रात निवेदिता ने नींद की गोलियों का ओवर डोज ले लिया था जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.