प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ घेराव
CAA, NRC का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर यूपी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आज जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने यूपी भवन के घेराव का एलान किया. जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर हजारों की तादाद में लोग यूपी भवन का घेराव करने पहुंचे. यहां पहले से ही पुलिस मुस्तैद थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के पहुंचते ही उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया. पुलिस ने पहले ही यहां धारा 144 लगा दी थी. इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प भी हुई. जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी का कहना था कि उत्तर प्रदेश में पुलिस की ज्यादती की जांच होनी चाहिए. कमेटी ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ के इस्तीफे की भी मांग की. प्रशांत त्यागी की रिपोर्ट.