नागरिकता संशोधन विधेयक पर हंगामा
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. पूर्वोत्तर के राज्यों में खासकर असम में पहले से ही अलग-अलग संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस बिल के खिलाफ दिल्ली में सामाजिक कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए हैं. बिल के खिलाफ यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के नेतृत्व में जंतर-मंतर प्रदर्शन हुआ. आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने कुछ दिन पहले ही इस बिल को मंजूरी दी है और सरकार अगले हफ्ते इस विधेयक को संसद में पेश कर सकती है.