मध्य प्रदेश में कर्जमाफी का दूसरा दौर


 

मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी का दूसरा दौर शुरू होगा. सरकार पहली बार नॉन डिफॉल्टर्स यानी कर्ज चुकाने वाले किसानों का करंट अकाउंट का भी कृषि कर्ज माफ किया जाएगा. ये जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में महिला पत्रकारों से बातचीत में दी. उन्होंने कहा कि नॉन-डिफाल्टर्स का कर्जमाफ करने का मकसद किसानों को कर्ज चुकाने के लिए प्रेरित करना है. कर्जमाफी के पहले चरण में अब तक 20 लाख से अधिक किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि केंद्र से अब तक जितना पैसा मिलना चाहिए उसका केवल 15 फीसदी ही मिल पाया है इसलिए राज्य की तमाम योजनाएं नहीं चल पा रही हैं.


वीडियो