उपहार कांड के पीड़ितों को झटका


 

उपहार सिनेमा अग्निकांड में लापरवाही के दोषी देश के जाने-माने बिल्डर अंसल बंधुओं को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. सुशील अंसल और गोपाल अंसल अब जेल नहीं जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ितों की तरफ से दाखिल क्यूरेटिव याचिकाओं को खारिज कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में सुनवाई की पीड़ितों की मांग को भी रद्द कर दिया है. उपहार कांड की पीड़ित नीलम कृष्ण मूर्ति से खास बातचीत की हमारे संवाददाता गोपाल कृष्ण ने.


वीडियो