मंदी की चपेट में छोटे उद्योग
कृषि विकास के ताजा आंकड़े बताते हैं कि खेती किसानी कितनी मुश्किल में है और ये हालात सालों से बने हैं. गांव में मजदूरी नहीं है, रोजगार नहीं है, खेती में मुनाफा नहीं है, ऐसे में गांव के लोग शहरों की तरफ आते हैं और छोटे-छोटे कारखानों में काम तलाशते हैं लेकिन आर्थिक मंदी की चपेट में ये छोटे उद्योग बुरी तरह फंसे हैं और अब गांव से आए लोगों के लिए शहरों में भी काम नहीं है. उत्तर प्रदेश के आगरा से राहुल सिंह और मुरादाबाद से शहनवाज इलियाज की रिपोर्ट.