निर्भया गैंगरेप मामला: वकील एपी सिंह से खास बातचीत
निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में पूछा गया है कि क्या वह सात दिन के भीतर दया याचिका दाखिल करेंगे. अगर नहीं तो तिहाड़ जेल प्रशासन आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. अगर दया याचिका नहीं दाखिल की जाती है तो तिहाड़ जेल प्रशासन निचली अदालत में अर्जी दाखिल कर डेथ वारंट हासिल करने की कोशिश करेगा ताकि आरोपियों की फांसी दी जाए. गैंगरेप के आरोपी अक्षय, विनय और मुकेश तिहाड़ जेल में जबकि आरोपी पवन मंडोली जेल में बंद है. एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ में आत्महत्या कर ली थी. इस मुद्दे पर दोषियों के वकील एपी सिंह सेखस बातचीत की हमारे संवाददाता गोपाल कृष्ण ने.