सीताराम येचुरी से खास बातचीत
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने बीजेपी पर करारा पलटवार किया है. येचुरी ने कहा है कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि विपक्ष लोगों को भड़का रहा है लेकिन सच तो ये है कि अगर इस मुद्दे पर धर्म की राजनीति कोई कर रहा है तो वो बीजेपी ही है. इसके अलावा येचुरी ने ये भी कहा कि जामिया में छात्रों के साथ जो कुछ हुआ वो सब जानते हैं बावजदू इसके मोदी सरकार इससे अनजान बन रही है. सीताराम येचुरी से खास बातचीत की हमारे संवाददाता कफील अहमद फारूकी ने.