मध्य प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर से बातचीत
देश भर में जीएसटी कलेक्शन में कमी का असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ने जा रहा है. प्रदेश को जीएसटी लागू होने के बाद हर साल क्षतिपूर्ति के तौर केंद्र सरकार की ओर से लगभग चार हजार करोड़ रुपये की राशि मिलती है लेकिन इस बार यह राशि मिलने में मुश्किल आती दिख रही है. जिससे मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था संकट में आ सकती है. इसी मुद्दे पर स्वराज एक्सप्रेस के संवाददाता सचिन चौधरी ने मध्य प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर से बात की.